मध्यप्रदेश में वर्तमान समय मे जितने भी कार्यरत अतिथि शिक्षक है। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है जल्द ही प्रामोशन से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों का रिक्त पदों में हो सकता है समायोजन। हाल ही में प्राथमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक के प्रमोशन के चलते बहुत से अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार होने का डर सता रहा है। क्योंकि उनकी जगह नियमित शिक्षक विद्यालय में प्रामोशन के जरिए आने वाले हैं। चुनाव बाद अतिथि शिक्षकों की जगह रेगुलर टीचर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
अतिशेष अतिथि शिक्षको को रिक्त पदों में किया गया समायोजित
अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों में समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप की जानकारी के लिए बता है। हाल ही में कार्यालय संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरखा विकासखंड आमला जिला बैतूल द्वारा दिनांक 19/11/2023 को आदेश पत्र में क्रमांक जा.क्र./अतिथि शिक्षक/कार्यव्यवस्था/2023/812 में लेख किया गया कि डीडी ओ शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरखा के अंतर्गत स्कूल शा.उच्च.माध.विद्यालय मोरखा एवम संकुम शा.उच्च.मा. विद्यालय उमरिया के अंतर्गत उच्च पद प्रभार से स्थानांतरण कर्मचारियों की नवीन संस्था में पद स्थापना उपरांत अतिथि शिक्षकों की शैक्षणिक कार्य व्यवस्था अंतर्गत आगामी आदेश कलाम 05 में दर्शायी गई संस्था में तत्काल प्रभाव से शैक्षणिक कार्य हेतु पदस्थ किया जाता है।