मध्यप्रदेश में वर्तमान समय मे 50000 से ज्यादा अतिथि शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत है। अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी त्योहार से पहले मिलने वाली है। अतिथि शिक्षकों को कभी भी समय पर मानदेय प्राप्त नही होता है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों का हर त्यौहार फीका रह जाता है। आप की जानकारी के लिए बता दे दशहरा से पहले अतिथि शिक्षकों का वेतन मानदेय मिल सकता है।
त्यौहार से पहले अतिथि शिक्षकों को मिलेगा सितंबर अक्टूबर का मानदेय
समय से वेतन न मिलने से अतिथि शिक्षकों का हर त्यौहार फीका पड़ जाता है। लेकिन इस बार अतिथि शिक्षकों की वेतन त्यौहार से पहले मिल सकती है। हाल ही में कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बैरसिया जिला भोपाल के द्वारा जारी आदेश क्रमांक 1599/स्था./IFMIS/2023 दिनांक 18/10/2023 को पत्र में लेख किया गया कि जितने भी संकुल में अतिथि शिक्षक कार्यरत है। तत्काल उनकी उपस्थिति Gfms पोर्टल में दर्ज कर बिल जनरेट किया जाए और अतिथि शिक्षकों की जानकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए ताकि त्यौहार से पहले अतिथि शिक्षकों का सितंबर माह का वंटन प्राप्त हो सके। साथ ही अक्टूबर माह 2023 की उपस्थिति दिनांक 1.11.2023 को ही प्राप्त कर दिनांक 03.11.2023 को कार्यालय में प्रस्तुत करे ताकि दीपावली से पहले अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान किया जा सके।