मध्यप्रदेश में वर्तमान समय मे 60000 से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत है। 2 सितंबर 2023 की महापंचायत में अतिथि शिक्षकों के हित मे जितनी भी घोषणा की गई थी। वेतन वृद्धि को छोड़कर किसी भी घोषणा का ऑफिसियल आदेश जारी नही किया गया है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार होने का डर सता रहा है।
कांग्रेस ने अतिथि शिक्षक नियमतिकरण को वचन पत्र में शामिल किया।
विधानसभा 2023 का चुनाव 17 नवम्बर 2023 को होना है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में मुख्यमंत्री की जंग चालू है। कांग्रेस ने विधानसभा 2023 के चुनाव से पहले अपना वचन पत्र तैयार कर लिया है 165 पेज के वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। जिसमे अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का फैसला किया गया है। यह वचन पत्र कितना कारगर साबित होगा चुनाव के बाद ही पता चलेगा।
जिन एनसीसी कैडेट्स के पास B सर्टिफिकेट C सर्टिफिकेट हे और वे कोरोना कल में ड्यूटी के हैं उन्हें होमगार्ड में स्थाई नियुक्ति दी जाए
जवाब देंहटाएंजिन एनसीसी कैडेट्स के पास B सर्टिफिकेट C सर्टिफिकेट हे और वे कोरोना कल में ड्यूटी के हैं उन्हें होमगार्ड में स्थाई रोजगार दिया जाए
जवाब देंहटाएंYes
हटाएं