मध्य प्रदेश में वर्तमान समय में 70000 अतिथि शिक्षक कार्यरत है। हाल ही में शिक्षा विभाग ने ने प्राथमिक शिक्षकों की प्रमोशन काउंसलिंग कराई है। जिससे अतिथि शिक्षकों के मन में यह डर बैठ गया है। कि अब वह बाहर होने वाले हैं। और बहुत से हमारे अतिथि शिक्षक भाई यह पता करना चाहते हैं कि उनकी स्कूल में कौन सा प्राथमिक शिक्षक काउंसलिंग करा कर प्रमोशन ले रहा है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं किस प्रकार से आप यह पता कर सकते हैं कि आपके स्कूल में कौन से नियमित शिक्षक ने और किस विषय पर काउंसलिंग करा ली है।
ऐसे चेक करे करे प्रोमोशन लिस्ट
सबसे पहले आपको किसी ब्राउज़र को खोल लेना है और गूगल पर सर्च करना है एजुकेशन पोर्टल और वेबसाइट में प्रवेश करें या फिर आप दी गई लिंक में क्लिक करके वेबसाइट में जा सकते है
https://educationportal.mp.gov.in/TTransfer/Public/VacancyPositions.aspx
इसके बाद आपको वेबसाइट के अंदर बहुत सारे ऑप्शन आएंगे जिसमें जिला का ऑप्शन ब्लॉक का ऑप्शन और सब्जेक्ट की कैटेगरी दिखाई देगी। आप चाहे तो इन विकल्प का उपयोग करके चेक कर सकते हैं नहीं तो फिर आप नीचे दिए गए। डाइस कोड का विकल्प में अपने विद्यालय का डाइस कोड डाल कर विद्यालय की सारी जानकारी देख सकते । जैसे विद्यालय में कितने पद रिक्त है । कितने शिक्षक जॉइन है।
कैसे जाने प्रामोशन से कोई शिक्षक विद्यालय में आने वाला है।
आप जिस स्कूल में अतिथि शिक्षक है और जिस भी विषय और वर्ग में पढ़ा रहे है उस विषय को देखे उस विषय के आगे वैकेंसी लिखी होगी कितने पद है रिक्त है या नही। और इसे के आगे एक और विकल्प होगा Reserved का यही वह विकल्प है जो आप को बताएगा कोई नियमित शिक्षक आप के विद्यालय में कॉउंसलिंग कराई है या नही । अगर आप के विद्यालय में सम्बंधित विषय की पोस्ट Reserved में विकल्प बता रही है तो समझ जाएइये कोई नियमित शिक्षक ने कॉउंसलिंग करा ली है।