मध्यप्रदेश में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। हालहि में दमोह जिला के शिक्षा अधिकारी ने प्रामोशन से आये नियमित शिक्षकों की उपस्थिति के उपरांत कार्यरत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश पत्र जारी किया था। जिसके उपरांत दमोह जिले के अंतर्गत सभी विद्यालयो से अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा रहा है।
नियमित शिक्षक की उपस्थिति के उपरांत अतिथि शिक्षको को किया गया कार्यमुक्त
दमोह जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद सभी विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को बढ़ा झटका लगा है। जिन पदों में नियमित शिक्षक प्रोमोशन से आ गए है। वहां से अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। कार्यालय शा. एकीकृत मध्या. विद्यालय पांड़ाझिर द्वारा आदेश क्रमांक अतिथि शिक्षक/कार्यमुक्त/2023/278 में लेख किया गया कि उच्च पद प्रभार में गणित विषय के नियमित शिक्षक की उपस्थिति के उपरांत आज दिनांक 20/10/2023 को अतिथि शिक्षक वर्ग 2 श्री कपिल महोबिया को कार्यमुक्त किया जाता है। इसी तरह का एक और आदेश शा. हाई स्कूल साखा विकासखण्ड जबेरा जिला दमोह के प्राचार्य द्वारा भी लेख किया गया जिसमें अतिथि शिक्षक पंकज लोधी, विषय सामाजिक विज्ञान और पुष्पा लोधी विषय संस्कृत से अतिथि शिक्षकों को दिनांक 20/10/2023 को कार्यमुक्त कर दिया गया है।