मध्यप्रदेश के 70000 अतिथि शिक्षक वर्तमान में कार्यरत है। हाल ही में प्राथमिक शिक्षकों के प्रामोशन के चलते बहुत से अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार हो जाने का डर सता रहा है। क्योंकि बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक का प्रामोशन हो रहा है।
कार्यरत अतिथि शिक्षक नही हटेगे
फ़िलहाल अतिथि शिक्षकों को चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि सत्र 2023-24 में जो अतिथि शिक्षक कार्यरत है। उनको नियमित शिक्षक के उपस्थिति के उपरांत भी कार्यमुक्त नही किया जाएगा । ऐसा आदेश dip ने 04/10/2023 के आदेश में लेख किया था।
रिक्त पदों में समायोजित होंगे अतिथि शिक्षक
आप की जानकारी के लिए बता दे अतिथि शिक्षकों को फिलहाल चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि विभाग रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों को समायोजित करने की योजना बना रहा है। हाल में एक आदेश कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रहली जिला सागर के द्वारा पत्र क्रमांक अति./शि/2023/538 में लेख किया गया कि आदेश के परिपालन में प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर समायोजन करने की कार्यवाही की जाना है।