मध्यप्रदेश में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। जहाँ कई जिले के शिक्षा अधिकारी अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त कर रहे है। वही कई जिलों के शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतिशेष अतिथि शिक्षकों को रिक्त पद पर समायोजन करने की प्रकिया चालू कर दिए है। अभी भी कई जिलों के अतिथि शिक्षकों को DPI से समायोजन आदेश आने का इंतेजार है।
इन जिलों में अतिशेष अतिथि शिक्षकों का हुआ समायोजन
नियमित शिक्षक की उपस्थिति के उपरांत कई जिलों में अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। लेकिन कुछ जिलों में अतिथि शिक्षकों को रिक्त पद पर समायोजित कर दिया गया है। समायोजन का सबसे पहला आदेश कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रहली जिला सागर द्वारा दिनांक 10/10/2023 को जारी किया गया था आदेश क्रमांक अति.शि./2023/582 में लेख किया गया कि उच्च पद प्रभार से प्रभावित अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त न कर रिक्त पदों में समायोजन की कार्यवाही किया जाय।
नर्मदापुरम जिलें में अतिथि शिक्षकों का समायोजन
नर्मदापुरम जिलें में भी उच्च पद प्रभार से प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर समायोजन करने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम के द्वारा दिनांक 12/12/2023 को पत्र क्रमांक/538/अति.शि./2023 में लेख किया गया कि उच्च पद प्रभार से प्रभावित अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए । और अगर कोई अतिथि शिक्षक समायोजन वही संस्था में नही जाना चाहता तो उससे लिखित में आवेदन लेकर उसके मानदेय का भुगतान न करे।
बैतूल जिले में अतिथि शिक्षकों का समायोजन
अतिथि शिक्षकों के समायोजन की कार्यवाही बैतूल जिले में भी किया गया है। कार्यालय संकुल प्राचार्य शा.उच्च.मा. विद्यालय मोरखा विकासखंड आमला जिला बैतूल दिनांक 19/10/2023 को आदेश क्रमांक जा/क्र/अति. शि./कार्य व्यवस्था/2023/812 में लेख करते हुए 5 अतिथि शिक्षकों को नवीन संस्था में पदस्थ किया है।