आज के 5 मे सुंदर हर व्यक्ति दिखना चाहता हैं। फिर चाहे लड़का हो या लड़की खूबसूरत दिखने के लिए हर व्यक्ति अपने पहनावे से लेकर मेकअप का विशेष ध्यान रखते है। वही बात करे लड़कियों की तो सुंदर दिखने के लिए तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा कई घरेलू नुस्खों को भी अपनाती हैं, लेकिन कई बार हम चहरे के चक्कर मे अपनी हाथ की कोहनी को भूल जाते है आज हम कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने के नुस्खे बताने जा रहे हैं।
एलोवेरा
आप अपनी काली कोहनी या घुटने को गोरा करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते है। कालेपन वाली जगह में एलोवेरा जेल को लगभग आधे घंटे लगाकर रखे और फिर साफ कर दे। ऐसा करने से कोहनी की त्वचा चमकदार हो जाएगी
हल्दी और नींबू का मिश्रण
कोहनी और घुटने के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और नींबू का इस्तेमाल कर सकते है। आपको पहले हल्दी और नींबू का मिश्रण तैयार करना होगा। हल्दी पाउडर में नींबू का रस डाल लें इसके बाद मिश्रण तैयार हो जाएगा। इस मिश्रण को घुटनों और कोहनी पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो ले ऐसा करने से कोहनी और घुटने की त्वचा चमकदार हो जाएगी।
बेसन का पेस्ट
कोहनी को चमकदार बनाने के लिए आप बेसन के पेस्ट का उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको बेसन में थोड़ा पानी डालकर एक पेस्ट तैयार करना है। पेस्ट को घुटनों और कोहनी में लगाकर रखे। कुछ देर बाद इसे पानी से धो दे। ऐसा करने से कालेपन वाली जगह चमकदार हो जायेगी।
नींबू ,शहद और चीनी का मिश्रण
घुटने और कोहनी की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए सबसे पहले नींबू ,शहद और चीनी का मिश्रण तैयार कर ले। सबसे पहले एक कटोरा में शहद, चीनी और नींबू का रस डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर तैयार कर ले। इसके बाद कालेपन वाली जगह में लगा कर रखें फिर थोड़ी देर बाद पानी से धो लें ऐसा करने से कालेपन वाली जगह में निखार आएगा