मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 70000 के करीब अतिथि शिक्षक वर्तमान समय मे कार्यरत है। अभी भी अतिथि शिक्षकों को बढ़े हुए मानदेय को लेकर अलग अलग विसंगतियां है। अतिथि शिक्षकों के वेतन को लेकर बड़ी खबर है बहुत से जिलो में अक्टूबर माह का बढ़ा हुआ मानदेय 14000 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। कई जिलों में अभी अक्टूबर माह के बिल भी लगाए गए हैं जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
Gfms पोर्टल में बढ़ा हुआ मानदेय नही दिख रहा
अतिथि शिक्षकों के बढ़े हुए मानदेय का भुगतान अक्टूबर माह से किया जा रहा है। जिन अतिथि शिक्षक को मानदेय को लेकर विसंगतियां बनी हुई है। इनकी जानकारी के लिए बता दे अभी भी Gfms पोर्टल पर अतिथि शिक्षक का पेमेंट मॉड्यूल पूरी तरह से अपडेट नही हुआ है। जिस कारण से अक्टूबर 2023 का पेमेंट स्टेटस gfms पोर्टल में दिखाई नही दे रहा है।
सतना जिले में अतिथि शिक्षकों को मिला बढ़ा हुआ मानदेय
मध्यप्रदेश के सतना जिले में अतिथि शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान किया जाने लगा है। सतना जिले के रामपुर बाघेलान ब्लॉक में अतिथि शिक्षकों का माह अक्टूबर 2023 का 14000 रुपये का ट्रेजरी बिल का स्क्रीनशॉट आप देख सकते है।