मध्यप्रदेश में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षको को अक्टूबर महीने के बढ़े हुए मानदेय को लेकर बहुत सी विसंगतिया है। कई जिलों में अतिथि शिक्षकों का बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा चुका हैं। अतिथि शिक्षकों का वेतनमान किस हिसाब से तैयार किया जा रहा है। आज हम बनाते वाले है। सतना जिले में अतिथि शिक्षकों का बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान किया जा चुका है।
अतिथि शिक्षकों के वेतन की गणना
अगर अतिथि शिक्षक 1 दिन विद्यालय में अनुपस्थित रहता है तो कितना वेतन काटा जाएगा और आखिरकार अतिथि शिक्षक की वेतन की गणना किस हिसाब से की जा रही है। आप की जानकारी के लिए बता दे अतिथि शिक्षकों का वेतन फिक्स किया जा चुका है वर्ग 1 वर्ग 2 और वर्ग 3 क्रमशः 18000, 14000, 10000 रुपये दिया जाना है। ऐसे में अगर कोई अतिथि शिक्षक 1 दिन या उससे ज्यादा दिन विद्यालय में अनुपस्थित रहता है तो उसका वेतन कितना बनेगा। सतना जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षकों का वेतन कुछ इस प्रकार काटा जाना है। कुल निर्धारित वेतन में 31 का भाग देकर जैसे 14000/31 = 452 रुपये 1 दिन का कटेंगे। सतना जिले में जिन अतिथि शिक्षकों ने 1 दिन अनुपस्थित थे उनका 452 रुपये काटा गया है।