स्थानीय अधिकारियों की मनमानी के बदौलत आज मध्यप्रदेश का अतिथि शिक्षक बेरोजगार होने के कगार में खड़ा है। मध्यप्रदेश में 50 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक भिन्न भिन्न जिलो में कार्यरत है। हालही में प्राथमिक शिक्षको के प्रमोशन के चलते सभी जिलों के अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाने लगा है। जबकि लोक शिक्षण संचनालय भोपाल ने 4/10/2023 को आदेश क्रमांक अति.शि./2023-24/289 में लेख किया कि पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को आगामी आदेश तक कार्यमुक्त न किया जाए।
सतना जिले के अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
सतना जिले के अतिथि शिक्षकों ने जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यमुक्त न करने व रिक्त पदों पर समायोजन करने का ज्ञापन दिया। आजाद अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष रविशंकर दहायत और सतना जिले के समस्त निष्कासित अतिथि शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुँच कर ज्ञापन दिया तथा जिला शिक्षा अधिकारी नीरज दीक्षित से मुलाकात की और कार्यमुक्त न करने व रिक्त पदों पर समायोजन करने का अनुरोध किया। जिसके फलस्वरूप शिक्षा अधिकारी ने अतिथि शिक्षकों से कहा हमने किसी भी संकुल प्राचार्य को अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने का आदेश नही दिया। उन्होंने आगे कहा हमने संकुल प्राचार्य को अपने स्तर में कार्यवाही करने को कहा है। वही समायोजन के विषय मे जिला शिक्षा अधिकारी में कहा DPI अगर आदेश करती है। तो सभी अतिथि शिक्षकों का समायोजन होगा। स्थानीय अधिकारियों के मौखिक आदेश के कारण सभी अतिथि शिक्षक परेशान है।
सतना जिले के शिक्षा अधिकारी नीरज दीक्षित ने क्या कहा वीडियो में सुने