अतिथि शिक्षकों के कार्यमुक्ति और समायोजन को लेकर बढ़ी खबर

Dharmendra Choudhary
By -
0

मध्यप्रदेश में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। हालही में उच्च पद प्रभार के कारण मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को संस्था से कार्यमुक्त कर दिया गया है। जिसके कारण गरीब अतिथि शिक्षकों के सामने  बेरोजगारी की स्थिति बन चुकी है। ऐसे में खरगौन जिले से अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आ चुकी हैं। 

अतिथि शिक्षकों के कार्यमुक्ति और समायोजन को लेकर बढ़ी खबर

अतिथि शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। खरगौन जिला के शिक्षा अधिकारी ने अतिथि शिक्षकों के कार्यमुक्ति और समायोजन के विषय मे लोक शिक्षण संचनालय से मार्गदर्शन के संबंध में पत्र लिखा गया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला खरगौन मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक 2278/स्था./अति.शि./2023 दिनांक 29/12/2023 को लेख किया गया कि उपरोक्त विषय एवं संदर्भ में निवेदन है कि वर्तमान में उच्च पद प्रभार से शास०प्राथमिक विद्यालय / माध्यमिक विद्यालय/ ह्राईस्कूल / हायर सेकण्डरी स्कूल में कुछ जगह अतिथि शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं अतः अतिथि शिक्षको को मांग वाली शाला में समायोजन कर सेवाए लेने की अनुमति दी जाना चाहिये एवं रिक्त पद की पूर्तिं हेतु ज्वाईन हेतु पोर्टल खोलने की कृपा करे अतिथि शिक्षक वार- बार शिकायत माननीय जनप्र तिनिधियो को रहे है महोदय, पूर्व से कार्यरत अतिधि शिक्षको को सत्रांत तक यथवत रखने की अनुमति एवं आधिक्य की स्थिति में पास की रिक्त शाला मे समायोजन की अनुमति प्रदान करने की कृपा करे ।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!