दुनिया के 5 सबसे अजीब बच्चे amazing facts children

Dharmendra Choudhary
By -
0

यह दुनिया में पैदा होने वाला हर बच्चा बहुत खास होता है कुछ बच्चे अलग दिखने के कारण और कुछ बच्चे अपने विशेष योग्यता के कारण पूरी दुनिया में बहुत जल्दी से मशहूर हो जाते हैं आज आपको ऐसे ही बच्चों के बारे में बस आप से गुजारिश है ये वीडियो पूरा देखियेगा  क्योंकि आखिरी बच्चा आपके होश उड़ा देगा (ads)

दीपक पासवान

नंबर चार दीपक पासवान बिहार के एक छोटे से गांव में जन्म लेने वाले बच्चे के पेट में आठ अंग जुड़े हुए थे दीपक की माँ के मुताबिक उन्हें गर्भ में एहसास हो गया कि कोख से जन्म लेने वाले बच्चे के साथ ऐसा होने वाला है दीपक के जन्म के बाद उसे कई लोग हिंदू धर्म की देवी लक्ष्मी का रूप मान रहे थे। तो कुछ लोग उस बच्चे को शैतान कह रहे थे। उस गांव के लोग दीपक के ऐसा पैदा होने का कारण चंद्रग्रहण भी मानते थे जब दीपक के पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं ऐसा कहा था उसके बाद दीपक के पिता उसे घर ले आये 2010 में बेंगलूर के एक हॉस्पिटल ने एक टीम तैयार की जो दीपक का फ्री में ऑपरेशन कर सके 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद दीपक अब सभी बच्चों की तरह नॉर्मल हो गया है।  (ads)

दिदिएर मोंटावलो 

नंबर 3 दिदिएर मोंटावलो  उत्तरी कोलंबिया में रहने वाले इस बच्चे की पीठ में जन्म से ही एक बहुत बड़ा तिल था जो उसके शरीर के साथ-साथ बढ़ रहा था उसके शरीर के अलग-अलग बनावट के कारण लोग उसे कछुये वाला लड़का बुलाते थे दिदिएर शरीर में 20% वजन तिल का वजन था गर्मियों में गर्मी ज्यादा होने के कारण उसकी पीठ बहुत ज्यादा गर्म हो जाती थी दिदीएर के इलाज के लिए उसकी मां ने बहुत लोगों से मदद मांगी लेकिन सभी लोगों की मदद करने से मना कर दिया लेकिन एक दिन उसकी मां के पास किसी का कॉल आया और उन्होंने दिदिअर को साथ ले जाने के लिए कहा और उसका ऑपरेशन उस व्यक्ति ने अपने खर्चे कराया अब दिदीअर नार्मल बच्चे की तरह है।  (ads)

टेस्सा एवंम

नंबर दो टेस्सा एवंम, टेस्सा एवंम का जन्म आयरलैंड में  हुआ था इस बच्ची का जन्म बिना नाक के ही  हुआ था । बच्ची को अहिर्निया नाम की बीमारी है जिसके कारण उसके चेहरे पर नाक नही हैं। जिसकी वजह से वह बच्चे किसी भी चीज को सूंघ नही पाती है। आपको बता दें कि यह दुनिया की पहली ऐसी चीज है जिसे सांस लेने के लिए एक बनाऊटी उपकरण का प्रयोग किया गया जिससे यह बच्ची सांस ले सके।  (ads)

जैक्सन बुएल

नंबर 1 जैक्सन बुएल , जैक्सन बुएल बच्चे का जन्म अमेरिका में हुआ है। इस बच्चे ने सभी डॉक्टर के रिसर्च को गलत साबित कर दिया है। आपको बात दे जैक्सन बुएल नाम के इस बच्चे का खोपड़ी और दिमाग का आधा हिस्सा गायब है। लेकिन इसके बाद  भी यह बच्चा जिंदा है। डॉक्टर के मुताबिक यह बच्चो को माइक्रो हाईड्रेनिस नामक बीमारी है। जिससे उसके जैसे बच्चे ज्यादा दिन जिन्दे नही रह सकते और तीन चार दिन में ही मर जाते है लेकिन हालही में बच्चे ने 4 साल की उम्र पार कर ली है।  (ads)

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!