सतना : जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर परीक्षित झाड़े ने मनरेगा और डीएमएफ के कार्यों की उपयंत्रीवार समीक्षा में लेबर बजट न बढ़ने पर संविदा नहीं बढ़ने की चेतावनी दी,उन्होंने मनरेगा का लेबर बजट का लक्ष्य पूरा न होना अमृत सरोवर के काम अधूरे होने पुष्कर सरोवर की प्रगति धीमी होने सहित अन्य कार्यों में अमरपाटन जनपद की स्थिति पूरे जिले में सबसे कमजोर पाया इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला सीईओ ने अमरपाटन के सभी 6 उपयंत्री को संविदा समास्ति का नोटिस जारी किया है ईपीओ को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
3/related/default