अनुज और श्रुति के लिए वो खाना गिर जाता है लेकिन अब जैसे ही वहां पर अनुज और श्रुति पहुंचेंगे छोटी अनु उन्हें रोकने वाली है कि वो अनुपमा को देख ना पाए लेकिन यहां पर जैसे ही अनुपमा जाएगी वो शौक हो जाएगी अनुज को शूति के साथ देखकर और अनुपमा को सब कुछ चल जाएगा कि एक कोई और नहीं बल्कि अनुज है और उसी के साथ-साथ श्रुति उनकी फियों से है। दोस्तों अब यहां पर फाइनली अनुपमा के सामने सारा सच आ ही जाएगा कि अनुज अब उससे बहुत दूर हो गया है अब क्या यहां पर अनुज अनुपमा को पहचान लेगा श्रुति के सामने या फिर करेगा उसे इग्नोर हमें कमेंट में शेयर करें।
Anupalan 12 Jan 2024 Episode : अनुज और अनुपमा रेस्टोरेंट में मिले जाने पूरी कहानी
By -
जनवरी 12, 2024
0
Anupama 12 Jan 2024 Episode : श्रुति के साथ डिनर करने पहुंचा अनुज अनुपमा वाले रेस्टोरेंट में हो गई अनुज अनुपमा की मुलाकात सुपर हिट टीवी सीरियल अनुपमा का आने वाला एपिसोड धमाकेदार होगा जहां पर अनुज ने अनुपमा को देख लिया है और अब अनुज चाहता है कि जल्द से जल्द अनुपमा उसे मिल जाए आने वाली कहानी में जब अनुज श्रुति के साथ उसी रेस्टोरेंट में जाएगा जहां पर अनुपमा काम करती है लेकिन वहीं पर अनुपमा कहती है। कि मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि अनुज और छोटे अनु भी मेरे आसपास ही है जहां जो खाना उसने बनाया होता है।
Tags: