गुस्से में आकर अक्का साहिब ने उठा दिया सवी पर हाथ | Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Upcoming Twist

Dharmendra Choudhary
By -
0

ईसान ने सवि के भोसले हाउस में लेकर आने के बाद हुआ बड़ा हंगामा जी हां दोस्तों गुम है किसी के प्यार में सीरियल में बहुत ही बड़ा ट्वीट देखने को मिलने वाला है जहां पर देखने को मिलने वाला है कि जब ईशान सवी के सामने ये कबूल कर लेता है कि उसने और सवी ने शादी कर ली है लेकिन इस बात से पूरी फैमिली को बड़ा झटका लगते हुए नजर आने वाला है। (ads)

वही दूसरी ओर ही देखने को मिलने वाला है कि ईशान जल्द ही सवी को भोसले हाउस में लेकर आने वाला है। और जहां पर होने वाला है बहुत बड़ा हंगामा क्योंकि अक्का साहिबा सवि को ईसान के साथ देखकर अपना आप खो देती है। और वो बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है और जिस बीच अक्का साहिबा सवी पर भी हाथ उठा देती है। (ads)

लेकिन उससे पहले ही ईसान अक्का साहेबा को सवी पर चाटा मारने से रोक देता है। लेकिन दूसरी ओर ही देखने को मिलने वाला है कि जब रीवा ईशान और सभी को साथ देखती है तो उसे बहुत ज्यादा जलन होते हुई नजर आने वाली है। और वो ईशान से सवाल करती है कि उसने उसे धोखा क्यों दिया और अगर उसे सवि से ही शादी करनी थी तो मेरे साथ तूमने झूठे प्यार का नाटक क्यों किया जिसके बाद कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है। क्योंकि अक्का साहेबा सवी को छोड़कर रीवा को अपने घर की बहू एक्सेप्ट करने वाली है। और वह कह देती है कि भले ही सवी ने ईशान से शादी कर ली हो लेकिन वो इस घर की बहू नहीं बन पाएगी । (ads)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!