अभीरा की फाइल देखकर अरमान ने सिखाया रूही को सबक | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo New Twist

Dharmendra Choudhary
By -
0


अभीरा के एग्जाम ना देने की वजह जानकर अरमान का फूटा रूही पर गुस्सा जी हां दोस्तों यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल  बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होने वाला है जहां पर देखने को मिलने वाला है कि जब अरमान अभीरा से पूछता है कि उसका एग्जाम कैसा गया तो अभीरा बहुत ज्यादा नाराज होते हुए नजर आने वाली है और वो अरमान से गुस्से में कह देती है कि तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड रूही और उसकी चाची की वजह से मैं एग्जाम नहीं दे पाई क्योंकि उन्होंने मेरा असाइनमेंट जला दिया। (ads)

और जिस वजह से मुझे एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया जिस से वह बहुत ज्यादा दुखी हो जाती है और अरमान पर दोष लगाती हुई नजर आने वाली है। कि मैं जितना आगे जाने की कोशिश करती हूं तुम्हारा परिवार मुझे पीछे खींचने में लगा है और कोई ना कोई मेरे और मेरे सपने के बीच में आ ही जाता है जिसके बाद अभीरा बहुत ज्यादा नाराज हो जाती है और अपने कमरे में चली जाती है लेकिन दूसरी ओर ही अरमान को भी ये शब्द सुनकर बहुत ज्यादा बुरा लगता हुआ नजर आने वाला है और वो अभीरा के पास चला जाता है और अभीरा को समझाने की कोशिश करता है और उसे पढ़ाई में हेल्प करने की भी कोशिश करता है।  (ads)

और दूसरी और ही कहानी में बहुत बहुत बड़ा धमाका होने वाला है क्योंकि रूही और अरमान को लेकर माधव और विद्या के बीच बड़ा झगड़ा होने वाला है क्योंकि जब विद्या अरमान से रूही को घर वापस लाने के लिए कहती है तो माधव यह सुन लेता है और माधव विद्या को चेतावनी दे देता है कि वो रूही की जिम्मेदारी अरमान पर ना थोपे क्योंकि रूही अरमान की नहीं बल्कि रोहित की पत्नी है जिसके बाद कहानी और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है क्योंकि अरमान को समझ नहीं आरहा कि वह अभीरा और रूही में से किसे चुने तो आखिर आगे कहानी में क्या होने वाला है जानने के लिए बने रहे। (ads) 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!