Yeh Rista Kya Kahlata Hai 11 January 2024: मकर संक्रांति के मौके पर अभीरा घर से भागेगी

Dharmendra Choudhary
By -
0

 

Yeh Rista Kya Kahlata Hai 11 January 2024: मकर संक्रांति के मौके पर अभीरा घर से भागेगी लेकिन अभीरा के साथ होगा हादसा और फिर अरमान अभीरा की जान बचायेगा। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कहानी इस समय काफी धमाकेदार चल रही है।  सीरियल में जो दादीसा है वो चाहती है कि उनकी जो घर की बहुए बेटी हैं वो दहलीज पाकर के अपने सपनों को पूरा ना करें। और काम ना करें लेकिन वहीं पर अभीरा को मिल चुका है एक बहुत ही खास मौका। और इसीलिए अभीरा मकर संक्रांति के मौके पर घर से भाग रही होती है। तो वहीं पर रूही उसका हाथ पकड़ लेती है।

जहां पर रूही कहती है कि मैं भी तो यहां काम कर रही हूं। तो तुम यहाँ से क्यों जा रही हो। इसके बाद अभीरा रूही को कहती है कि तुम्हारी मर्जी है जो तुम यहाँ काम करना चाह रही हो और मेरी मर्जी है अपने सपनों को पूरा करना चाहती हूँ। मकर संक्रांति के मौके पर जहां पर मेहमान आ रहे हैं तो वहीं अभीरा की वजह से फिर से होने वाला है बहुत बड़ा ड्रामा , शो में उसी बीच में आपको अभीरा और अरमान के बीच में रोमांस भी देखने को मिलने वाला है।

रोमांस को देखकर रूही को काफी जलन होने वाली है। लेकिन देखना इंटरेस्टिंग होने वाला है कि क्या यहां पर अभीरा अपने सपनों को पूरा कर पाएगी या फिर इस पूजा में फंस कर रह जाएगी हमें कमेंट कर के बताए क्या आप चाहते हैं कि हो अरमान और अभीरा के बीच में रोमांस और रूही इनके बीच से हमेशा के लिए हट जाए

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!