लक्ष्मी तुम हमारी जिंदगी से मेरी जिंदगी से हमेशा के लिए चली जाओ और अपनी इस मनुष्य को भी लेकर चली जाओ दोबारा अपनी शक्ल मुझे कभी मत दिखाना ऐसे में टूट जाएगा लक्ष्मी का दिल और इतना ही नहीं बल्कि ऋषि का इतना गुस्सा देखने के बाद लक्ष्मी का भी गुस्सा फूटता हुआ नजर आएगा ऋषि पर कि आखिर यही था उसका प्यार ऐसे में लक्ष्मी चली जाएगी ऋषि को छोड़कर और तभी रास्ते में होगा उसके साथ बड़ा हादसा और इस हादसे में लक्ष्मी की जाने वाली है जान अब देखना ये होगा कि लीप के बाद क्या लक्ष्मी की होगी वापसी क्या शुरू होगी एक नई कहानी अगर आप लोग भी चाहते हैं कि लक्ष्मी जिंदा रहे और लौट कर आए ऋषि की जिंदगी में तो कमेंट करके बताएं (Bhagya Lakshmi Full Episode Today)
Bhagya Lakshmi 9 February 2024 Episode :ऋषि लगाएगा लक्ष्मी को थप्पड़ कर देगा अपनी जिंदगी से बेदखल
By -
फ़रवरी 09, 2024
0
Bhagya Lakshmi Full Episode 9 February 2024 : ऋषि लगाएगा लक्ष्मी को थप्पड़ कर देगा अपनी जिंदगी से बेदखल भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi Full Episode) के आने वाले धमाकेदार एपिसोड में मलिश्का का जादू अब चल जाएगा ऋषि पर भी जहां नीलम ने तो खूब खरी खोटी सुना दी है लक्ष्मी को मनुष तक कह दिया है और अब उसे चले जाने को भी धमकी दे दी है वहीं पूरा ओबरॉय परिवार लक्ष्मी के खिलाफ हो चला है लेकिन अब उसका प्यार यानी कि ऋषि भी लक्ष्मी के खिलाफ खड़ा होता हुआ नजर आएगा इतना ही नहीं बल्कि अपने पिता की हालत का जिम्मेदार वो लक्ष्मी को ही हरा देगा।
Tags: