Ye Rishta Kya Kahlata Hai Episode 9 February 2024 : अभीरा की डीएनए रिपोर्ट ने उड़ाए मनीष के होश

Dharmendra Choudhary
By -
0

Ye Rishta Kya Kahlata Hai Episode 9 February 2024 : अभीरा की डीएनए रिपोर्ट ने उड़ाए मनीष के होश और यहीं पर आएगा सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्रैक दोस्तों अपकमिंग ट्रैक में अभीरा के साथ होने वाला है बहुत ही खतरनाक हादसा और दोस्तों अपकमिंग ट्रैक में यहां पर जो है पड़ने वाली है अभीरा की जान खतरे में जहां पर डॉक्टर साफ-साफ कह देंगे कि पता नहीं पता नहीं उस युवराज ने जो है यहां पर क्या खिला दिया है अभिरा को कि इनके इनका लीवर ही जो है वह काम करना बंद हो गया है मैं जल्द से जल्द जो है इनकी जान बचाने के लिए लीवर की जरूरत पड़ने वाली है(ads)

Ye Rishta Kya Kahlata Hai Today Full Episode

दोस्तों अब कमिंग ट्रैक में दिखाया देगा कैसे यहां पर यहां पर सभी घर वाले पूरी तरह से घबरा आ जाएंगे अरमान भी जो है अपने यहां पर अरमान कहेगा कि आप मेरा डिलीवर ले लो लेकिन प्लीज अभीरा को बचा लो और दोस्तों अब कमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कैसे यहां पर पूरे परिवार के यहां पर पूरे परिवार की टेस्टिंग होने वाली है और दोस्तों अब कमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कैसे यहां पर गोयंकास भी पहुंच जाएंगे मनीष भी कहते हुए नजर आने वाले है कि मेरा भी टेस्ट कर लो अगर मेरा मैच होता तो मेरा लीवर ले लो वैसे भी मैं जीके करूंगा ही क्या दोस्तों आप कमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कैसे यहां पर रूही जो है मनीष को रोकने की कोशिश करेगी (ads)

 मनीष नहीं रुकेगा और दोस्तों पूरे परिवार की यहां पर टेस्टिंग होने वाली है पूरे परिवार का ब्लड टेस्ट लिया जाएगा और दोस्तों अब कमिंग ट्रैक में हमें दिखाया जाएगा कैसे यहां पर यहां पर करने वाले यहां पर डॉक्टर बहुत बड़ा खुलासा कि मनीष गोयंग का उनके जो है टेस्ट मैच हो गए है क्या आपकी बेटी को आप बचा सकते हैं दोस्तों अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कैसे कैसे यहां पर रूही कहते हुए नजर आने वाले कि वो जो है यहां पर बड़े पापा की बेटी वो नहीं है दोस्तों अपकमिंग ट्रैक में यहां पर डॉक्टर कहते हुए नजर आने वाले लेकिन इनके जो है इनका डीएनए टेस्ट जो है बिल्कुल मैच हो गया है अबीरा से और दोस्तों अब कमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कैसे यहीं पर मनीष के उड़ने वाले हैं होश और दोस्तों अब कमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कैसे पूरे परिवार के सामने ये सच भी आने वाला है कि अभीरा कोई और नहीं अक्षरा की बेटी ही है कहानी में आएगा जबरदस्त ट्रैक जहां पर होगा फिर से पुराने बिछड़े हुए रिश्तों का मिलन भी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!