सतना पकड़े गए गांजा तस्करीके फरार 3 इनामी आरोपी

0

सतना : एनडीपीएस एक्ट के अपराध में 8 माह से फरार चल रहे तीन आरोपियों को ताला पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। टीआई केएल बंजारे ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर 2022 को थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना पर दबिश दी गई थी, लेकिन तब आरोपपी जंगल में कार (एमपी 19 सीसी 7982) छोडकर भाग गए थे, जिसकी तलाशी लेने पर लगभग 2 लाख कीमत का 20 किलो 280 ग्राम गांजा बरामद हुआ था।

सतना के कोटर थाना क्षेत्र नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार
जांच के दौरान कार मालिक धीरेन्द्र कुमार पुत्र मुत्रा प्रसाद अहिरवार 30 वर्ष,निवासी अमौधा नई बस्ती थाना सिविल लाइन का नाम सामने आया, मगर दबिश देने पर आरोपी पकड़ में नहीं आया। लिहाजा पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता  उसकी गिरप्तारी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे का इनाम घयोषित कर दिया था।

ऐसे पकड़ में आए आरोपी

अंततः साढ़े 8 माह की रखोजबीन के बाद 1 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर आरोपी धीरेन्द्र को गुझवा-मझगवां से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने रामप्रकाश पुत्र जगलाल अहिरवार 41 वर्ष, निवासी शेरगंज और अंकूर उर्फ उमाशंकर पुत्र शिवचरण कुशवाहा 21, निवासी धवारी गली नम्बर- 1 के साथ मिलकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा लाने का खुलासा किया। हालांकि ताला में पुलिस चेकिंग के चलते गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। आरोपी के बयान की तस्दीक करते हुए रामप्रकाश और अंकुर को भी पकड़ लिया गया। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here