दिनांक 24 जून 2013 दिन शुक्रवार तिथि है आषाढ़ शुक्ला पक्ष की पंचमी तिथि शाम के 7:53 तक नक्षत्र है माघ नक्षत्र चंद्रमा सिंह राशि में संरक्षण कर रहे हैं राहुकाल का समय प्रातः कल 10 मिनट से दोपहर के 12:00 बजे तक पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करने की मनाही है लेकिन अगर यात्रा करना जरूरी है मजबूरी है तो जरा सी दही खाकर और भगवान का स्मरण करके यात्रा करेंगे तो मुश्किल से बच्चे रहेंगे