दोस्तों बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में अगर आपका बच्चा एक साल से छोटा है तो आपको थोड़ी सी एक्स्ट्रा केयर की जरूर होगी। क्योंकि बरसात के मौसम में बच्चे को इंफेक्शन होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इस मौसम में बच्चे को सर्दी ,खांसी ,दस्त ,डायरिया ,वायरल फीवर के चांसेस बढ़ जाते हैं । इसलिए थोड़ी सी एक्स्ट्रा केयर करके आप अपने बच्चे को इन सब परेशानियां से बच्चा सकते हैं। तो आज की लेख में हम बताएंगे की अगर बच्चा 1 साल से छोटा है। तो बारिश के मौसम में आपको उसका ध्यान कैसे रखना है।
बच्चों को मच्छरों से बचाना
बारिश के मौसम में आपको बच्चे का मच्छरों से ध्यान रखना है मच्छर इस मौसम में बहुत ज्यादा हो जाते हैं बच्चे का मच्छरों से बचाव करने का सबसे अच्छे तरीका होता है की आप मच्छरदानी का यूज करें शाम के समय सभी विंडो और डोर क्लोज कर दीजिए ताकि मच्छर अंदर ना पाएं और अगर बच्चे को आप बाहर ले कर जाते हैं तो फूल साइज़ के कपड़े पहन कर जाइए
बरसात में साफ सफाई
बरसात के मौसम में बैक्टीरिया इंफेक्शन ज्यादा होता है इसलिए आपको बच्चे की सफाई का और उसके कपड़ों की सफाई का भी ध्यान रखना है। बच्चे को आपको डेली नहलाना है टाइम तू टाइम उसके नेल्स कट करके रखिए क्योंकि बच्चा अक्सर हाथ मुंह में देता रहता है। जिसकी वजह से बच्चे को इंफेक्शन होने के चांसेस होते हैं।
बरसात में बच्चे का डायपर बदलना करना
बच्चे के डायपर को हर 3 घंटे में चेंज करिए क्योंकि अगर ज्यादा टाइम तक बच्चा डायपर में रहेगा तो रैशेज के चांसेस बढ़ जाते हैं बच्चे को कम से कम दिन में 2 घंटे के लिए डायपर फ्री जरूर रखिए।
घर की सफाई का ध्यान रखें
घर की सफाई का भी आपको ध्यान रखना है छोटे बच्चे स्पेशली 1 साल से छोटे बच्चे कोई भी चीज उठाकर मुंह में डाल लेते हैं। तो इसलिए आपको उन सारी चीजों को साफ रखना है जो बच्चा अक्सर टच करता है। या उठाकर मुंह में रखना है।
बरसात में बच्चे की दूध बॉटल को साफ रखें
बच्चे की दूध की बोतल और उसके भीतर आपको प्रॉपर्ली साफ करना है। डेली क्योंकि इसे भी बच्चे को बैक्टीरिया इंफेक्शन होने के चांसेस होते हैं स्पेशली बरसात के मौसम में
बरसात में बाहर का खाना न खायें
इस मौसम में 1 साल से छोटे बच्चे को आपको बाजार का कोई भी खाना बिल्कुल नहीं खिलाना है इस मौसम में आइसक्रीम बिल्कुल अवॉइड करनी है बच्चे को खिलाना और आप बच्चे को जो भी खाना देते हैं वह फ्रेश होना चाहिए।
बरसात में बच्चों के कपड़े
बरसात होने की वजह से कभी ठंडक भी हो जाति है तो आपको ध्यान रखना है की आप बच्चे को दो लेयर पहनाइए एक इनर और एक ऊपर शर्ट और बच्चे के कपड़े थोड़े लूज रखिए।
बरसात में बच्चों की मालिश
बरसात के मौसम में आपको कोकोनट तेल से ही बच्चे की मालिश करनी चाहिए क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है और ये बरसात के मौसम में बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा राहत है और इस मौसम में आपको बच्चे को अच्छे से हाइड्रेटेड रखना है।
बरसात में बच्चों को पानी पिलाये
अगर बच्चा सिक्स मंथ से बड़ा है तो टाइम तू टाइम बच्चे को पानी पिलाई और अगर बच्चा सिक्स मंथ से छोटा है तो ब्रेस्ट फीड कराइये अगर बच्चा ब्रेस्ट फीड की डिमांड नहीं भी कर रहा है तो भी आप बच्चे को 2 घंटे के बाद ब्रेस्टफीड जरूर कराइये।
बरसात में बच्चों को रैशेज और घमोनिया की समस्या
अब बात करते हैं की इस मौसम में बच्चे को अक्सर रैशेज हो जाते हैं या घमौरी हो जाति है तो हमें क्या करना चाहिए तो घमोरियां का सबसे अच्छा इलाज होता है की बच्चे को मुल्तानी मिट्टी लगाइए मुल्तानी मिट्टी किसी भी ग्रॉसरी शॉप इजीली अवेलेबल होती है आप मुल्तानी मिट्टी पाउडर ले लीजिए उसे पानी में भिगोकर रख दीजिए एक घंटे के लिए और जो एरिया में घमोरियां हुई है 10 मिनट के लिए लगा दीजिए और बच्चे के उसी एरिया को फिर धोखे साफ कर दीजिए।
[…] […]