न्यूज डेस्क : भारत में कोरोना वायरस तेजी के साथ फैलता जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। बॉलीवुड अभिनेता किरण कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 10 दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता किरण कुमार की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उनको होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था।
किरण कुमार ने क्या कहा
वही पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अभिनेता किरण कुमार ने कहा इस बारे में मुझे उस वक्त पता चला। जब मैं एक छोटी सी जांच के लिए अस्पताल गया था। डॉक्टर ने सावधानी बरतते हुए मेरा कोरोना टेस्ट किया था जिसके बाद पॉजिटिव होने का पता चल सका। मेरे अंदर किसी तरह के कोई भी लक्षण नहीं दिखे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर को भी कोरोना हो चुका है। लेकिन अब वह कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं।