वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज है आपके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं वनडे में दोहरा शतक की शुरुआत कब से हुई और सबसे ज्यादा दोहरा शतक किस खिलाड़ी ने बनाया है
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
Top 5 Indian batsman double centuries in the history of ODI cricket
1.सचिन तेंडुलकर ( Sachin Tendulkar) –
वनडे का पहला दोहरा शतक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने लगाया था।सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 बॉल में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 25 चौके तथा 3 छक्के लगाए।
2. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)-
क्रिकेट का दूसरा दोहरा शतक भारत के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लगाया था। वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों पर 219 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 9 छक्के लगायें।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)-
क्रिकेट का तीसरा दोहरा शतक रो-हिट नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने लगा । रोहित शर्मा ने ODI में सबसे ज्यादा तीन बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है साथ ही वनडे का सर्वोत्तम स्कोर 264 रनों का बनाया हैं । रोहित शर्मा में पहला दोहरा शतक वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंद में 208 रन बनाए । दूसरा दोहरा शतक वर्ष 2017 में श्रीलंका खिलाफ 153 गेंदों में 208 रन बनाए । इसके बाद वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
4. ईशान किशन (Ishaan Kishan)-
क्रिकेट का चौथा दोहरा शतक ईशान किशन ने 10 दिसम्बर 2022 बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में 210 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने ने 24 चौके और 10 छक्के लागए।
5. शुभमन गिल (Shubman Gill)-
भारत के लिए ODI में पांचवा दोहरा शतक शुभमन गिल ने 18 जनवरी 2023 न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंदों में 208 रन बनाए। इस पारी में शुभमन गिल ने 19 चौके और 9 छक्के लगाए ।