न्यूज डेस्क : ठंडी का मौसम गया और गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। मौसम के इस उतार-चढ़ाव ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मध्यप्रदेश के सतना जिले में गुरुवार के दिन सूरज ने अपने तेवर तीखे किए तो पारा उछलकर 36.7 डिग्री पहुंच गया। वहीं पूरे विंध्य में गुरुवार का दिन सबसे ज्यादा गर्म रहा है। मध्यप्रदेश का सतना जिला इन दिनों सूरज कि तिखी गर्मी से जूझ रहा है।
सतना में मौसम का मिजाज
मध्यप्रदेश के सतना जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला हुआ नजर आया है। सतना जिले में मौसम की बेरुखी के कारण मार्च महीने में तीखी गर्मी देखने को मिल रही है। वही आप को बता दे 2021 में समय से पहले गर्मी पड़ने लगी है। और अगर मार्च महीने में ऐसा ही मौसम का बेरुखा अंदाज देखने को मिला। तो अप्रैल महीने में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
यूं चल रहा दिन का पारा
अगर आपको सतना जिले का हाल बताएं तो इन दिनों सुबह दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। वही वातावरण में नमी की मात्रा घटने से न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है। और तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ ऐसा रहा दिन का पारा 16 मार्च – 31.8, 17 मार्च – 35.3, 18 मार्च – 37.1
मौसम विशेषज्ञों ने कहा
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें। मौसम विशेषज्ञों ने कहा है अगले दो-तीन दिन जिलावासियों के लिए दिन तपिश भरा रहने वाला है। विशेषज्ञों का कहना है मार्च महीने का आखरी हप्ता चल रहा है। और इस समय सतना जिले में तेज गर्मी पड़ सकती है। हालांकि बीते कुछ दिनों में आसमान में बादलों की चाल में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मार्च में गर्मी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।