एमपी पटवारी परीक्षा: 15 मार्च 2023 सभी शिफ्ट के प्रश्न, उत्तर सहित, परीक्षा पैटर्न चेक करे

पटवारी 2023 एग्जाम पेपर 15 मार्च 2023 गणित के 18 प्रश्न हल सहित | Patwari 2023 Exam Paper 15 March 2023 Maths 18 Questions with Solution

आज के इस पोस्ट में हम आप को पटवारी एग्जाम के शिफ्ट 1 में 15 मार्च 2023 के गणित विषय मे पूछे गए प्रश्न के उत्तर और पूरा सवाल हल किया हुआ पोस्ट लाए है जिसकी सहायता से आप अपने एग्जाम को अच्छे से क्लीयर कर पाओ

1.बहुलक व माध्यिका का अंतर 25 हैं, तो माध्यिका
व माध्य का अंतर बताए ?
(The difference between the mode and the
median is 25, then what is the difference
between the median and the mean?)

उत्तर – 12.5

2. एक पेड़ खड़ा हैं हवा के कारण वह टूट जाता हैं, तो
आधार से जमीन को 20 मीटर दूर छूता हैं और 30°
का कोण बनता हैं पेड़ की ऊँचाई ज्ञात कीजिये ?
(A standing tree breaks due to wind, then
touches the ground at a distance of 20 m
from the base and makes an angle of 30°,
find the height of the tree?)


Ans. 𝟐𝟎√𝟑
3. A किसी कार्य को 15 दिन में B उसी कार्य को 20
दिन में तथा C, 40 दिन में समाप्त करते हैं, तो A,
B और C तीनों मिलाकर कार्य को कितने दिन
में समाप्त करेंगे?
(A can do a piece of work in 15 days, B in
20 days and C in 40 days, then in how
many days will A, B and C together finish
the work?)


Ans. 𝟏𝟐𝟎/17

MP Patwari 15 March 2023 Exam Analysis


4. A और B मिलकर 12 दिन में, B और C मिलकर
15 दिन तथा C और A मिलकर उसी कार्य को 20
दिन में समाप्त कर सकते हैं, तो A और C मिलकर
कुल कार्य 3/5 भाे कितने दिन में समाप्त करेंगे?

(A and B together can complete the same
work in 12 days, B and C together in 15
days and C and A together in 20 days,
then in how many days will A and C
together complete 3/5 of the total work?)


Ans. 12
5. 52 ताश के पत्तों की गड्डी से यादृध्छक दो पत्तें
निकाले जाते हैं दोनों पत्तें काले रंग के होने की
प्रायिकता ज्ञात कीजिये ?
(Two cards are drawn at random from a
pack of 52 cards. Find the probability that
both cards are black.)


Ans. 𝟐𝟔𝑪𝟐
𝟓𝟐𝑪𝟐

6. दो बेलनों का आयतन समान है, तो कौनसा कथन –
सत्य होगा?
(If the volume of two cylinders is same,
then which statement will be true?)


Ans. 𝒓𝟏𝒉𝟐𝒓𝟐=𝒓𝟐𝒓𝟏𝒉𝟏

एमपी पटवारी परीक्षा: 15 मार्च 2023 सभी शिफ्ट के प्रश्न, उत्तर सहित, परीक्षा पैटर्न चेक करे

7. M का 60% = N का 50% है और N = M का x%
है, तो 𝒙 का मान ज्ञात करें?

 


(60% of M = 50% of N and N = 𝒙% of M,
then find the value of 𝒙?)
Ans. 120

8. A : B = 3 : 4, B : C = 2 : 5, C : D = 4 : 3, D :
E = 5 : 2 है, तो A : B : C : D : E क्या होगा?
(A : B = 3 : 4, B : C = 2 : 5, C : D = 4 : 3, D :
E = 5 : 2, then what will be A : B : C : D :
E?)


Ans. 12 : 16 : 20 : 15 : 6
9. शिखर धवन की कुछ परियो का औसत 30 था 5
पारियों में उसने 300 रन बनाये जिससे औसत
बड़कर 40 हो गया अब तक कुल कितनी पारी खेली
हैं?
(Shikhar Dhawan had an average of 30 in
some innings, in 5 innings he scored 300
runs, which increased the average to 40.
How many innings has he played so far?)


Ans. 15

MP Patwari 15 March 2023 Today Paper

10. एक खोखले बेलन की आंतरिक त्रिज्या और बाह्य
त्रिज्या क्रमश :1 सेमी, 2 सेमी एवं ऊँचाई 7 सेमी
हैं, तो आयतन ज्ञात कीजिये ।
(If the inner radius and outer radius of a
hollow cylinder are 1 cm, 2 cm and height
7 cm respectively, find the volume.)


Ans. 66
11. एक आदमी किसी काम को 20 दिन में कर सकता हैं
दूसरा आदमी उस काम को 15 दिन कर सकता हैं,
तो दोनों मिलकर कितने दिन में पूरा करें?
(A man can do a piece of work in 20 days,
another man can do the same work in 15
days, then in how many days both
together can complete it?)


Ans. 𝟔𝟎/7

12. A और B क काम को 24 दिन में कर सकते हैं B
और C उस काम 36 दिन में कर सकते हैं A और C
उसी काम को 12 दिन में कर सकते हैं, तो उस काम
को तीनों मिलकर कितने दिन में करेगें?
(A and B can do a piece of work in 24 days
B and C can do the same work in 36 days
A and C can do the same work in 12 days
then in how many days will all three
together do the same work?)


Ans. 𝟏𝟒𝟒/11

MP Patwari 15 March 2023 Question Paper All Shift

13. चार व्यक्ति A, B, C और D की कार्य क्षमता का
अनुपात 2 : 5 : 7 : 4 हैं चारों मिलकर इस कार्य को
27 दिन में करते हैं, तो B व C कार्य को कितने दिन
में पूरा करेगे?
(The working efficiency of four persons A,
B, C and D is in the ratio 2 : 5 : 7 : 4. If all
four together do the work in 27 days, then
in how many days B and C will complete
the work?)


Ans. 𝟖𝟏/2
14. अरुण की कार्य क्षमता तरुण से तीन गुना अधिक हैं
और अरुण उस काम को 25 दिन में करता हैं, तो
तरुण उस काम के 20% को कितने दिन में करेगा?
(Arun’s work efficiency is three times that
of Tarun and Arun can do that work in 25
days, then in how many days will Tarun
do 25% of that work?)


Ans. 20
15. सम चतुर्भुज की भुजा-15 सेमी हैं और इसके विकर्ण
की लंबाई इसकी भुजा की लंबाई से 60% अधिक है
हैं सम चतुर्भुज  के दूसरे विकर्ण की लंबाई क्या हैं-?
(The side of a rhombus is 15 cm and the
length of its diagonal is 60% more than
the length of its side. What is the length
of the other diagonal of the rhombus)


Ans. 18

MP Patwari 15 March 2023 Question Paper PDF

16. एक बस किसी निश्चित गति से 384 किमी की दूरी
तय करती हैं यदि 16 किमी/घंटा कम कर दे, तो उसी दूरी को तय करने में 2 घंटे अधिक समय लगता है, तो मूल गति का 75% कितना होगा?
(A bus covers a distance of 384 km at a
certain speed, if the speed is reduced by
16 km/h, then it takes 2 hours more to)

उत्तर – 48

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here