Satna News – लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा गया पैरोल पर छुटे बीदियों का हमलावर

0

सतना : पैरोल पर छूटकर घर जा रहे आजीवन कारावास के बंदियों से मारपीट का एक आरोपी लोडेड देशी पिस्टल के साथ कोलगवां पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है। कि बीते 23 जून को धर्मेन्द्र सिंह पटेल और रघुनाथदीन सिंह पटेल निवासी इटमा, थाना अमरपाटन समेत चार बंदी जेल से छूटकर परिजनों के साथ घर जा रहे थे, तब आरोपी हनी सरदार और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया जिसमें सुनील पटेल समेत 7 लोग घायल हो गए थे। उक्त घटना पर RT 341, 147, 148, 149 294, 323, 327, 427 और 506 का अपराध दर्ज किया गया।

सतना के कोटर थाना क्षेत्र नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here