Satna News : जून में सर्पदंश से 10 से ज्यादा मौत, सीएचसी पीएचसी भेजे गए स्नेक वैक्सीन के 562 वॉयल

0

सतना : जून माह में सर्पदंश से अब तक 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकांश मामले ऐसे थे जिनमें सांप के डसने के बाद अस्पताल ले जाने से पहले ही लोगों की मौत हो गई। विशेषज्ञ बताते हैं। कि बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ ही जहरीले सांपों का कहर बढ़ जाता है। जून से अक्टूबर के बीच सर्वाधिक मामले आते हैं। जून के पहले भीषण गर्मी से बचने के लिए सांप जमीन में गहरे बिल में छिप जाते हैं। बारिश के बाद जैसे ही तापमान में गिरावट आती है, सांप बाहर निकलते हैं, इस दौरान जो सामने आया उसे निशाना बनाते हैं। राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ कुछ चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी स्नेक वेनम वैक्सीन स्टॉक में रख रहा है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

इंजेक्शन अत्यावश्यक दवाइयों की सूची में शामिल

एन्टी स्नेक वैक्सीन को अब अत्यावश्यक दवाइयों की सूची में शामिल कर लिया गया है। मौजूदा समय की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के पास 1412 डोज स्नेक वैक्सीन स्टॉक में उपलब्ध हैं। इसमें 500 डोज जिला अस्पताल और 350 डोज सीएमएचओ स्टोर में हैं। ब्लॉकों में भी जरूरत के हिसाब से वैक्सीन मुहैया कराई गई है। सीएचसी- पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जैसे ही 5 से कम इन्जेक्शन बचें, तत्काल जानकारी जिला मुख्यालय को दें ताकि समय रहते इंजेक्शन मुहैया कराए जा सकें।

4 ब्लॉकों में सर्वाधिक केस

स्नेक वैक्सीन की अधिक खपत मुख्य रूप से देवराजनगर, मैहर, मझगवां, उचेहरा के साथ परसमनिया में होती है। यहां हर वर्ष सर्पदंश के अधिक मामले सामने आते हैं। इन ब्लॉकों में इंजेक्शन की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाता है हालांकि ब्लॉकों में मरीजों को एक-दो डोज लगाकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। यही वजह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के मुकाबले जिला अस्पताल में इंजेक्शनकी खपत आधिक है।

15 मिनट में एंटी डोज़ जरूरी

डॉक्टर बताते हैं कि अधिक जहरीला सांप डसता है तो अधिकतम 20 से 25 मिनट के अंदर एंटी डोज अनिवार्य होता है, तभी जान बचाई जा सकती है। 30 मिनट से अधिक समय के बाद बचने की उम्मीद कम रह जाती है। अगर सांप कम जहरीला हुआ और समय से अस्पताल पहुंच जाए तो जान बच जाती है। आमतौर पर सर्पदंश के बाद लोग पहले झाड़ फूंक में पड़ जाते हैं।

किस संस्था में कितने वॉयल वैक्सीन

जिला अस्पताल – 500
सीएमएचओ स्टोर -350
अमदरा – 70
कोठी- 20
मझगवां – 77
मुकु्दपुर – 15
रामनगर – 80
नागौद – 10
रामपुर बघेलान – 10
उचेहरा – 30
मैहर – 240
अमरपाटन – 10

सब्जी में महंगाई का तड़का टमाटर 120 तो परवल, अरबी 80 रुपए प्रति किलोग्राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here