सतना : शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने और गर्भ ठहरने पर रिश्ता तोड़ लेने के आरोपी को अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी संदीप भारती ने बताया कि आरोपी अतुल उफे सूरज पुत्र रामभरोसा केवट 19 वर्ष, निवासी साई टोला अमरपाटन, लगभग एक साल पहले पिता के साथ नादन-देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में सिघाड़े की खेती करने जाता था, जहां युवती से उसकी जान-पहचान हो गई। दोस्ती होने के बाद बाजार में खरीददारी के बहाने आरोप अक्सर युवती को अपने घर लाकर दैहिक शोषण करने लगा। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई, तब आरोपी ने गर्भ गिराने वाली गोली खिला दी, जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे आनन-फानन अमरपाटन अस्पताल ले गए, जहों से डॉक्टरों ने उसे रीवा रेफर कर दिया।
तब पुलिस के पास पहुँची शिकायत
इलाज के दौरान ही युवती ने परिजनों को आप बीती सुनाई तब उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। इसी के साथ संजय गांधी अस्पताल से एक तहरीर भी अमरपाटन थाने भेजी गई, जहां पीड़िता के बयान पर आरोपी खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376(2) (एन), 506 और एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण की विवेचना नादन-देहात थाना प्रभारी पीसी कोल के द्वारा की गई।
[…] […]