न्यूज डेस्क : कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेने का जिम्मा उठाया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों की समीक्षा करते हुए यह फैसला लिया है। शिवराज सरकार ने स्पष्ट कहा है। ऐसे समय में शासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइंस को अपनाया जाना चाहिए। ताकि हम कोरोना को पूरी तरीके से हरा सके। साथ ही इसके संक्रमण को फैलने से रोक सके।
जिले के प्रभारी अधिकारी एक्टिव हो
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिले के सभी प्रभारी अधिकारी कोरोना मामले को लेकर सजग हो जाए। और अपने जिले में प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा जिले के अधिकारी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक ले। और कोरोना से बचने के उपाय को लगातार जनता तक पहुंचाया जाये। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग व उपचार के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करे।
लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री का बयान
वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है आर्थिक गतिविधियां प्रभावित ना हो इसके लिए लॉकडाउन जैसी स्थिति दोबारा सरकार नहीं लाना चाहती। जनता को परेशानी ना हो इसके मद्देनजर हमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं आगामी सप्ताह प्रतिदिन दो बार सायरन बजाया जाए। और इसके साथ ही टीकाकरण का अभियान शक्ति से चलाया जाए।