शिवपुरी : जिले के नरवर थाना क्षेत्र के बरखाड़ी गांव में दलितों से अमानवीयता का एक और मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के आरोप में गांव में लोगों ने दो युवकों से मारपीट कर मुंह पर कालिख पोत दी। जूतों की माला पहना कर जुलूस निकाला। घटना के 5 दिन बाद पीड़ितों का कहना है कि उनके मुंह में मल भर दिया गया मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। लेकिन पुलिस के रिकार्ड में मल का एंगल गायब है।