शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 विद्यालय में चोरी की कोशिश को चौकीदार ने नाकाम करते हुए एक आरोपी को पकडक़र कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया, मगर इ्यूटी पर रहे मुंशी ने कार्रवाई करने की बजाय उसे छोड़ दिया। बताया गया है कि रामनगर निवासी लक्ष्मीकांत पुत्र तीर्थ प्रसाद तिवारी शनिवार रात को व्यंकट क्रमांक- 1 स्कूल में ड्यूटी पर थे, तभी लगभग साढ़े 11 बजे मल्टी पर्पज हॉल के पास आहट सुनाई दी, तो वह फौरन मौके पर पहुंचे, जहां एक युवक पत्थर से चैनल गेट का ताला तोड़ते दिखा, जिस पर लक्ष्मीकांत ने उसे पकड़ लिया, मगर उसके शोर मचाने पर बाकी बदमाश भाग निकले।
लक्षमीकांत ने रात में ही थाने में सूचना देते हुए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया, मगर नाइट ड्यूटी पर रहे मुंशी ने बदमाश के नशे में होने की बात कहते हुए उसे छोड़ दिया, जबकि आरोपी और उसके साथियों ने मल्टी पर्पज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों के 150 मीटर वायर समेत मेन लाइन काट दी थी। दावा किया जा रहा है कि यदि आरोपी को पकडक़र पूछताछ की जाती तो अन्य साथी भी गिरफ्त में आ जाते जिनसे कुछ अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता था।