Titanic Submarine News: Titanic को देखने के चक्कर में डूबे यात्री, जानिए कैसा दिखता है खौफनाक मंजर

0

अटलांटिक महासागर में टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने गए पांचो यात्रियों की मौत हो गई है टाइटेनिक का मलबा देखने ले जान वाली कंपनी ओसियन गेट ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है इसके साथ ही कंपनी ने पांचो यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है की हमें लोगों की जान जाने का बेहद दुख है। बता दें की ओसियन गेट कंपनी की टाइटन नाम की एक पनडुब्बी साल 1912 में अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटेनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए ले गई थी।
जिसमें पांच लोग सवार थे यह पनडुब्बी रविवार सुबह रवाना हुई थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद इसका संपर्क टूट गया था ऐसा नहीं है की पहली बार कोई यात्री पनडुब्बी में सवार होकर अटलांटिक महासागर में टाइटेनिक जहाज का मालवा देखने गए हैं। इससे पहले टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने गए लोगों ने अपने अनुभवों के बारे में बताया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल पहले टाइटेनिक के मलबे को देखने के लिए गए अभिनेता ने बताया की यात्रा के दौरान सभी लोगों को पता था की वह रिस्क उठा रहे हैं उतनी गहराई में जाने के बाद अगर कुछ हुआ तो हम कुछ नहीं कर पाते ये भी हम लोगों को पता था इस यात्रा में कुछ भी खास नहीं था और ना ही इसमें ज्यादा जगह थी साल 2021 में टाइटेनिक का मालवा देखने गए आरोन नेचरोमन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की जहाज छोटा था कुछ ही मिनट के बाद पुरी तरह अंधेरे में हम लोग पहुंच चुके थे ऐसे स्थिति में सिर्फ पनडुब्बी की लाइट जो थी वो दिख रही थी जिसे बाहर या अंदर देखा जा सकता था।
इन लाइटों की मदद के बिना कोई भी 100 मीटर से ज्यादा नहीं देख सकता था। पिछले साल इस ट्रिप पर गए माइक रिस्क और उनकी पत्नी ने बताया की यात्रा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था समय कम था और समुद्र में हमारी पनडुब्बी से एक तूफान टकराने वाला था। लेकिन हम लोग सही सलामत आ गए। जब हमने यात्रा के लिए पनडुब्बी में पैर रखा था तब हम जानते थे। की हमारे साथ क्या हो सकता है हम कभी वापस लौटेंगे भी की नहीं लौटेंगे इस बात की जानकारी हमें पहले से थी और पिछले साल ही टाइटेनिक का मलबा देखने गए डेविड पग ने खुलकर इस यात्रा के बारे में बातचीत की उन्होंने कहा की इस यात्रा के दौरान कुछ भी होने की स्थिति में आपके हाथ में कुछ भी करने लायक नहीं होता है। उन्होंने बताया की अंदर मौजूद लोगों की जान चली भी जाए तो भी पनडुब्बी लौट सकती है। उन्होंने बताया की 37 फिट नीचे जाने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी जिसके बाद हम लोगों को वापस आना पड़ा था। यात्रा लेट हो गई थी वो सदमे में चले गए थे उन्होंने बताया की यात्रा से पहले यात्रियों से एक कागज पर हस्ताक्षर करवाया गया था जिसमें लिखा होता है की यात्रा के दौरान आपकी जान भी जा सकती है।
खैर लापता हुई टाइटन पनडुब्बी के बारे में आखिरकार आज खबर आई और ये पता चला की पनडुब्बी पानी में नष्ट हो चुकी है और जो पांच लोग उसमें सवार थे उनकी मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here