इसलिए मनाते हैं आदिवासी दिवस
आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है यह उन उपलब्धियों और योग दानों को भी स्वीकार करती हैं जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दे को बेहतर बनाने के लिए करते हैं यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था ।
देश और प्रदेश में आदिवासियों का कुल आंकड़ा कुछ इस प्रकार है
14.70% आदिवासी देश की कुल आबादी का मध्य प्रदेश में है
10.4 करोड़ देश की जनजातीय आबादी है
1.53 करोड़ मध्यप्रदेश में आदिवासी आबादी है
21% आदिवासी मध्य प्रदेश की कुल आबादी के करीब
विश्व आदिवासी दिवस विशेष
मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय के गोड, बैगा, भील ,सहरिया ,कोल, कोरकू भरिया, खैरवार ,पारधी, पनिका ,भैना और कमार है