बेलारूस रूस-यूक्रेन वार्ता करने जा रहा है । इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने दी। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के आने का इंतजार है. यूक्रेन पड़ोसी देश बेलारूस में रूसी प्रतिनिधिमंडलों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने पर सहमत हो गया है। गौरतलब है कि बेलारूस और रूस के घनिष्ठ संबंध हैं और रूस ने भी बेलारूस द्वारा यूक्रेन ( रूस-बेलारूस ) पर आक्रमण किया है। यूक्रेन ने पहले बेलारूस में बातचीत करने से इनकार कर दिया था। दोनों देशों के बीच बातचीत दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बेलारूस में होगी।
In Belarus, everything is ready to host Russia-Ukraine negotiations. Waiting for delegations to arrive: Ministry of Foreign Affairs of Belarus
(Pic Source: Ministry of Foreign Affairs of Belarus' Twitter account)#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/01bWOxFxFz
— ANI (@ANI) February 28, 2022